Mukesh Sahani Father Murder Case: सूद का कागज बना मौत का कारण, गिरफ्तार काजिम ने खोले कई राज

सौरभ झा Jul 18, 2024, 11:53 AM IST

Mukesh Sahani Father Murder Case Reason Revealed: सुपौल बाजार थाना क्षेत्र के अफजला टोला में काजीम अंसारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीतन सहनी की हत्या कर दी. काजीम अंसारी, जो कपड़े का व्यवसाय करता था, ने जीतन सहनी से 1.5 लाख रुपये का लोन 4% मासिक ब्याज दर पर लिया था. लोन न चुका पाने के कारण काजीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीतन सहनी के लोन के कागजात जबरदस्ती छीनने की योजना बनाई. रात्रि में घर में घुसकर, काजीम और उसके साथियों ने जीतन सहनी की हत्या कर दी और कागजात वाली अलमारी को तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने काजीम के कपड़े और नाखून से ब्लड के चिन्ह पाए हैं. अन्य आरोपियों की जांच जारी है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link