छपरा घटना पर Mukesh Sahni की सरकार को सलाह, कहा-`ध्यान देने की जरूरत`
Chapra Firing: छपरा की घटना पर मुकेश सहनी ने कहा सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. में तमाम कार्यकर्ता, इंडिया गठबंधन एनडीए से अपील करता हूं कि सब अपने-अपने पक्ष में वोट मांगे. लेकिन चुनाव के बाद इस तरह का कोई कार्य न करें जिससे तकलीफ हो. सरकार देखें यह घटना किस तरह से हुई इस पर संज्ञान ले.