`मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान`, पिता की हत्या पर बोले Mukesh Sahni, दरभंगा के लिए रवाना
पटना: VIP प्रमुख मुकेश सहनी अपने पिता की हत्या की घटना के बाद पटना एयरपोर्ट से सीधे पैतृक आवास दरभंगा के लिए रवाना हुए. उनके साथ परिवार के सदस्य और पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे. मुकेश सहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना पर खुद संज्ञान लिया है और फोन पर बातचीत हुई है. वे घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे. लालू यादव सहित अन्य नेताओं ने भी सहनी से फोन पर बात कर सहानुभूति व्यक्त की है. सरकार ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.