Mumbai Mail train accident: कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ीं, देखें एरियल व्यू
बड़ाबांबो: सोमवार रात हावड़ा से मुंबई जा रही मुंबई मेल ट्रेन (Howrah Mumbai Mail) बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं और मालगाड़ी की भी कई बोगियां बुरी तरह से तहस-नहस हो गई हैं. हादसा इतना भीषण था कि कुछ बोगियां आपस में चिपक गईं. मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई मेल सोमवार रात 11:02 बजे हावड़ा से चली थी और 2:37 बजे टाटानगर पहुंची. वहां से यह 2 मिनट के ठहराव के बाद चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई. ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती, उससे पहले ही 3:45 बजे बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राहत और बचाव कार्य जारी है, और मामले की जांच की जा रही है.