बृजबिहारी हत्याकांड में जेल जाने से पहले मुन्ना शुक्ला ने बाहुबली स्टाइल में की मीटिंग, वीडियो वायरल
Munna Shukla Viral Video: पटना: बृजबिहारी हत्याकांड में दोषी मुन्ना शुक्ला ने जेल जाने से पहले बाहुबली स्टाइल में एक खास बैठक की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुन्ना शुक्ला ने दावा किया कि जेल में रहते हुए भी वे अपने बंगले में बैठकों का आयोजन करते रहेंगे. उन्होंने कहा, "मुन्ना शुक्ला का सरकार बनेगा, मैं जेल में रहूंगा लेकिन आपसे इसी बंगले में मिलूंगा. जेल से कोई टेंशन नहीं है, जनता ने मुझे बनाया है." मुन्ना शुक्ला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उन्हें जानते हैं ये मुझे नहीं पता था. उनका यह बयान और वीडियो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.