शिक्षा के मंदिर में `नफरत की पाठशाला`, स्कूल में हिन्दू मुसलमान पर घमासान!
Muzaffarnagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई है. एक स्कूल की महिला शिक्षिक ने एक बच्चे को उसने पढ़ाई में पहाड़ा याद नहीं करने पर उसके सहपाठियों से थप्पड़ मारवाया. यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में उसने एक विशेष समुदाय के खिलाफ अप्रिय टिप्पणियाँ भी की है. इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है. बच्चे की मारपीट के मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर कटाक्षपूर्ण टिप्पणी की और पूछा, 'इस प्रकार की घटनाओं से हमें क्यों चिंता नहीं होनी चाहिए?'