Muzaffarpur News: प्यार जब परवान चढ़ा तो टूट गई मजहब की दीवार, फहरिना बन गई खुशबू, जानिए पूरा मामला

सौरभ झा Aug 30, 2023, 19:59 PM IST

Muzaffarpur love story: मुजफ्फरपुर की जिला अदालत में एक अनोखी प्रेम कहानी का मामला पहुंचा. जहां अपने बेपनाह प्यार को पाने के लिए फरहिना ने धर्म की दीवार तोड़ दी और अपना धर्म बदलकर खुशबू बन गई और करण नाम के युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई और मंदिर में जाकर शादी कर ली. पुलिस ने मांग में सिन्दूर और गले में मंगलसूत्र पहने फरहिना खातून को बरामद कर कोर्ट में पेश किया और जब वह कोर्ट पहुंची तो फरहिना ने कहा कि वह करण से ही शादी करेगी और उसके साथ ही रहेगी. आपको बता दें कि करण और फरहिना दोनों अलग-अलग समुदाय से आते हैं और मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं. डेढ़ साल पहले दोनों को प्यार हुआ और फिर शादी करने का फैसला किया, लेकिन इनके बीच धर्म की दीवार आ गई. जब उनकी शादी में रुकावट आई तो फरहिना ने खुशबू बनकर मंदिर में करण से शादी कर ली. जब उनके समुदाय के लोगों ने उनके धर्म को लेकर सवाल उठाए तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वह हिंदू बन जाएंगी और करण के साथ रहेंगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link