Muzaffarpur Metro: पटना के बाद मुजफ्फरपुर में दौड़ेगी मेट्रो, रूट तय
Muzaffarpur Metro Route: राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी मेट्रो का सपना साकार होने वाला है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने जानकारी दी कि मेट्रो के दो कोरिडोर की योजना तैयार हो गई है. कुल 21.25 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर 20 स्टेशन बनाए जाएंगे. पहला कोरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु तक 13.85 किलोमीटर का होगा, जिसमें 13 स्टेशन होंगे. दूसरा कोरिडोर SKMCH से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक 7.4 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 7 स्टेशन होंगे. जीरोमाइल चौक दोनों कोरिडोर का कॉमन स्टेशन होगा, जहां से यात्री रूट बदल सकेंगे. नगर निगम और राइट्स अधिकारियों की बैठक में रूट और स्टेशनों के नाम तय किए गए हैं. मेट्रो के शुरू होने से शहर के यातायात में सुधार होगा और लोगों को राहत मिलेगी.