Muzaffarpur: मुहर्रम के लिए तैयार किए डीजे पुलिस ने किया जब्त, उपद्रवियों ने किया पथराव
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी सिपाहपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस ने डीजे जब्त किया, जिससे लोग उग्र हो गए. उपद्रवियों ने सड़क जामकर हंगामा किया और पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की. इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस और मजिस्ट्रेट को मौके पर तैनात किया गया. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ते हुए आधे दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. सिटी एएसपी भानु प्रताप सिंह और एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को चेतावनी दी कि मुहर्रम जुलूस के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.