मुजफ्फरपुर से चाचा-भतीजा `बुलेट` भैंस पर सवार होकर लालू यादव से मिलने निकले, देखें वीडियो
मुजफ्फरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक चाचा-भतीजा अपने भोलेनाथ (लालू यादव) से मिलने के लिए भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकले और कहा कि रास्ते भर नमक नहीं खाएंगे और दूध-दही खाकर अपने भोलेनाथ से मिलेंगे. . मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के एक चाचा-भतीजा भैंस पर सवार होकर लालू यादव से मिलने मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे हैं. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विसुनपुर बघनगरी निवासी जितेंद्र राय अपने चाचा गौनूर राय के साथ अपनी बुलेट नामक भैंस पर सवार होकर लालू यादव से मिलने पटना जा रहे हैं. इस यात्रा को उन्होंने मिलन यात्रा नाम दिया.