Mysore-Darbhanga Bagmati Express हादसे के बाद स्पेशल ट्रेन से दरभंगा पहुंचे यात्रि, सुनाई आपबीती
दरभंगा: मैसूर-दरभंगा ट्रेन नंबर 12578 बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के कवरपेट्टई में हादसे का शिकार होने के बाद, आज स्पेशल ट्रेन से यात्री दरभंगा पहुंचे. यात्रियों ने सुरक्षित घर लौटने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया और अपनी आपबीती साझा की. घटना के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन की यात्रियों ने प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि रेलवे ने घायलों का तत्काल इलाज करवाया, यात्रियों को स्टेशन पहुंचाया, खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की और फिर स्पेशल ट्रेन से सुरक्षित घर लाया. यात्रियों ने रेलवे की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की.