गुलाब देकर Shrishti Uttrakhandi से जवाब मांग रहे Neelkamal Singh! शूटिंग का वीडियो viral
भोजपुरी गायक नीलकमल सिंह के गाने पर अभिनेत्री शृष्टि उत्तराखंडी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो एक भोजपुरी गाने की शूटिंग का हिस्सा है, जिसमें नीलकमल सिंह का गाना चल रहा है और शृष्टि उत्तराखंडी बारिश में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं, "तुमने मेरे गुलाब के सवाल का जवाब नहीं दिया?" इस दौरान शृष्टि का शानदार डांस दर्शकों को बहुत आकर्षित कर रहा है. वीडियो में बारिश के बीच उनका डांस और गाने के बोल एक खास माहौल बना रहे हैं, जिससे फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है और यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं.