NEET पेपर लीक मामले पर नीरज बबलू का बड़ा बयान, कहा-`कोई भी आरोपी बचेगा नहीं`
पटना: NEET पेपर लीक मामले पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने आरजेडी के आरोपों का कड़ा जवाब दिया है. नीरज बबलू ने कहा कि आरजेडी के युवराज बेरोजगार हो गए हैं और उनके पीएस का नाम भी इस मामले में आया है, लेकिन वे उस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे जितने भी आरोपी हों, कोई भी बचने वाला नहीं है. सभी आरोपी जेल जाएंगे और संरक्षण करने वाले भी जेल जाएंगे. बबलू ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन में कोई भी गड़बड़ी करने वाला बचेगा नहीं.