Bihar By-Election: उपचुनाव को लेकर नीरज कुमार ने महागठबंधन पर साधा निशाना, कहा- `परिणाम से विपक्ष होंगे जख्मी`
सौरभ झा Tue, 12 Nov 2024-6:56 pm,
Neeraj Kumar targeted Mahagathbandhan: पटना: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने महागठबंधन पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा कि इन चुनावों के नतीजे महागठबंधन के लिए राजनीतिक रूप से नुकसानदायक साबित होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जो सामाजिक सौहार्द्र कायम किया है, उसे टारगेट किया जा रहा है. नीरज ने बेलागंज में जेडीयू उम्मीदवार सुरेंद्र यादव के बेटे की मौजूदगी में एक अल्पसंख्यक युवा को प्रश्न पूछने पर मारने का आरोप लगाया है. साथ ही रामगढ़ सीट पर सुधाकर सिंह के भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 300 बूथों पर लोगों को लाठी से पीटने की धमकी दे रहे हैं. नीरज कुमार का कहना है कि ये घटनाएँ दलित और अतिपिछड़ा समुदाय को कमजोर करने का प्रयास हैं.