`क्या और भी अनियमितताएं हैं जिसकी हमें जानकारी नहीं`, 1563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द किये जाने पर बोले Alakh Pandey | NEET UG 2024 Resu
सौरभ झा Thu, 13 Jun 2024-7:11 pm,
NEET-UG 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर याचिकाकर्ता और फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे ने कहा कि, 'आज NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स गलत थे और वे इस बात से सहमत हैं कि इससे छात्रों में असंतोष पैदा हुआ और वे इस बात पर सहमत हुए कि वे ग्रेस मार्क्स हटा देंगे. जिन 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, उनकी दोबारा परीक्षा 23 जून को होगी या फिर बिना ग्रेस मार्क्स के मूल अंक छात्रों को स्वीकार होंगे. सवाल यह है कि क्या NTA में और भी गड़बड़ी हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं है. इसलिए, NTA के साथ विश्वास का मुद्दा है...पेपर लीक का मुद्दा खुला है और उस पर सुनवाई जारी रहेगी...'