मोतिहारी में दो माह में दो `निर्भया कांड`, नाराज महिला संगठन ने निकाला कैंडल मार्च
मोतिहारी में 16 जून को लापता हुई नाबालिग लड़की के साथ निर्भया जैसा कांड हुआ, जिसका खुलासा एक गिरफ्तार दरिंदे ने किया है. पीड़िता का शव 24 तारीख को छतौनी थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था. उसके साथ दरिंदगी और सामूहिक दुष्कर्म हुआ था जिससे उसकी मौत हो गई थी. दो माह के अंदर मोतिहारी में यह दूसरा निर्भया कांड है, जिससे महिला संगठनों में उबाल है. महिला संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज करवाया और दोषियों को फांसी देने की मांग की. मोतिहारी कांड में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि रक्सौल कांड में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. महिला विकास मंच ने जान पुल चौक पर कैंडल मार्च निकाला.