गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर जताई चिंता, केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे देवघर पहुंचे और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाने और आदिवासियों की सुरक्षा की मुहिम चलाने पर अगर विपक्ष उन्हें सांप्रदायिक कहता है, तो वे इसे स्वीकार करते हैं. दुबे ने झारखंड के संथाल परगना के सभी जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की है. उन्होंने झारखंड को सुरक्षित रखने और आदिवासियों की सुरक्षा के लिए अपना अभियान जारी रखने का संकल्प लिया. दुबे ने राज्य सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि उनका संघर्ष आखिरी सांस तक जारी रहेगा.