`नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के धुरी`, CM Nitish पर बोले Lalan Singh
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की भूमिका पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के धुरी हैं और उनका समर्थन जिसके साथ रहता है, वही बिहार में शासन करता है." उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने खुद माना है कि उन्होंने दो बार राजद के साथ गठबंधन करके गलती की लेकिन सीएम नीतीश कुमार की यूएसपी है "भ्रष्टाचार पर शून्य सहिष्णुता" की नीति की सराहना की.