मुख्यमंत्री Nitish Kumar पहुंचे वाल्मीकिनगर, बाढ़ के हालात का लिया जायजा
बगहा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वाल्मीकिनगर का दौरा कर बाढ़ के हालात का जायजा लिया. उन्होंने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित गंडक बराज़ का निरीक्षण किया और जल संसाधन विभाग के अतिथि गृह का मुआयना किया. सीएम नीतीश कुमार ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ और कटाव जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी और जेडीयू सांसद सुनील कुमार भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के जरिए बाढ़ की स्थिति का आकलन किया और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है.