`हमको बुखार न था जी...`, चुनाव परिणाम के बाद INDIA गठबंधन और Amit Shah के दौरे को लेकर Nitish Kumar का रिएक्शन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 राज्यों में हुए चुनाव के चुनावी परिणाम पर पहला रिएक्शन दिया है. तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद नीतीश कुमार ने अब ऐलान कर दिया है की अगली मीटिंग में फैसला लिया जाए. उन्होंने कहा है कि अब इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में सभी चीजें तय कर ली जाएं. वहीं नीतीश कुमार का ने कहा कि ले कांग्रेस को भी कम वोट नहीं मिला है. अब हम सबको एकजुट होकर लड़ना है और यह बेकार की बात है कि मैं गठबंधन के मीटिंग में नहीं जा रहा था. मेरी तबियत ख़राब थी. अब जब भी तारीख़ की घोसना होगी उस मीटिंग में हम जाएँगे.