`मुख्यमंत्री` पद से इस्तीफा देकर `मुख्यमंत्री` बनेंगे Nitish Kumar, इस चाणक्य के आगे सब चित
Bihar Politics: 2000 में थोड़े समय के लिए ही सही, मुख्यमंत्री बनने और फिर 2005 में पूरी सत्ता मिलने के बाद मुख्यमंत्री का पद नीतीश कुमार का पर्याय बन गया. हालात ऐसे बने कि कोई जीता तो कोई हारे लेकिन नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहे. पीएम मोदी के लिए बीजेपी नेताओं का दावा है कि 2024 में पीएम पद के लिए कोई सीट वेकेंसी नहीं है, लेकिन बिहार में पिछले 20 साल से कोई सीट वेकेंसी नहीं है.