Bihar Business Connect 2024: निवेश की उम्मीद, पटना में 19-20 दिसंबर को होगा आयोजन

सौरभ झा Dec 17, 2024, 19:37 PM IST

Nitish Mishra on Bihar Business Connect 2024: पटना के ज्ञान भवन में 19 और 20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन होने जा रहा है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के नामचीन उद्यमी शामिल होंगे. बिहार सरकार को इस आयोजन से बड़े निवेश की उम्मीद है. उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने ज़ी मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार निवेश की संभावनाएं पिछले आयोजन से अधिक हैं. उद्योग विभाग का मानना है कि इस कार्यक्रम से बिहार के विकास और औद्योगिकरण को नई गति मिलेगी. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का उद्देश्य राज्य में निवेशकों का विश्वास बढ़ाना और नए उद्योगों की संभावनाओं को मजबूत करना है. यह आयोजन राज्य के आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link