`OBC आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता`, पालीगंज में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का संबोधन
पटना में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संबोधन करते हुए कहा की भाजपा इस बार बिहार में 40 की 40 सीट जीतेगी. वहीं OBC को लेकर उन्होंने कह की ये मोदी सरकार है जिसने OBC कमिशन को सवैधानिक दर्जा दिया है. जानिए और क्या कहा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने.