दीपावली और छठ महापर्व में अवकाश कटौती से परेशान शिक्षक, नहाए-खाए और खरना के दिन भी खुले रहेंगे स्कूल
Diwali and Chhath Mahaparva Holiday: बिहार में दीपावली और छठ महापर्व के दौरान सरकारी विद्यालयों में अवकाश कटौती को लेकर शिक्षकों में निराशा है. इस वर्ष 2024 में अवकाश तालिका में बदलाव के कारण दीपावली से छठ तक की छुट्टियां नहीं दी गई हैं, जिससे शिक्षकों में नाराजगी है. खासकर नहाए-खाए और खरना के दिन स्कूल खुले रहेंगे. टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह ने कहा कि पहले दीपावली से छठ तक छुट्टियां रहती थीं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं है. संघ ने अवकाश तालिका में संशोधन की मांग की है.