देवघर में पुराना मकान ढहा, 10-12 लोगों के फंसे होने की आशंका
देवघर: सीता होटल के समीप आज एक पुराना मकान ढह जाने से बड़ी दुर्घटना हो गई. आशंका जताई जा रही है कि मकान के अंदर 10 से 12 लोग फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. गोड्डा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि 8-10 साल पहले श्रावणी मेला में एक बड़ी घटना के बाद देवघर में एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई थी, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन जल्दी शुरू हो सका. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.