Bhagalpur: वन नेशन वन इलेक्शन पर विवाद, छात्र राजद का प्रदर्शन | One Nation One Election

सौरभ झा Dec 17, 2024, 15:46 PM IST

One Nation One Election News: भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में "वन नेशन वन इलेक्शन" पर परिचर्चा के विरोध में छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने कुलपति आवास का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुलपति प्रो. जवाहरलाल भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन पर परिचर्चा हो रही है, लेकिन जातिगत गणना, आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता जैसे मुद्दों पर चर्चा क्यों नहीं होती. छात्र राजद अध्यक्ष लालू यादव और प्रवक्ता प्रभाकर कुमार ने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक अन्य जरूरी मुद्दों पर भी बहस नहीं करवाई जाती. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कुलपति को सभी विषयों पर समान चर्चा करनी चाहिए. प्रदर्शनकारी पैदल मार्च निकालकर कुलपति आवास पहुंचे और अपनी मांगें रखीं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link