CM Yogi के बयान पर Darbhanga में मुस्लिम समुदाय की क्या है राय? बताई विवाद की वजह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर दरभंगा के मुस्लिम बहुल इलाके ताज बिशनपुर में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. योगी ने सवाल उठाया था कि जब हिंदू इलाकों से मुस्लिम जुलूस निकल सकते हैं, तो मुस्लिम मोहल्लों से शोभायात्रा क्यों नहीं? स्थानीय लोगों का कहना है कि मस्जिदों के पास डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाना और अपशब्द बोलना विवाद और पत्थरबाजी का कारण बनता है. कुछ ने सुझाव दिया कि शोभायात्रा प्रशासन से निर्धारित मार्ग पर निकले और सीधे लौट जाए. वहीं, कई लोगों ने बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. कुछ ने शोभायात्रा में हथियार ले जाने पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया.