पप्पू यादव की बिश्नोई गैंग से सीधी टक्कर! अब जान को खतरा
Pappu Yadav vs Lawrence Bishnoi Gang: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाला कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. जिस गैंग ने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी. अब यही गैंग पप्पू यादव के पीछे है. यह मामला तब बढ़ा जब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने खुलेआम लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दे दी. उन्होंने कहा था, "अगर कानून अनुमति दे तो मैं 24 घंटे में इस अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा." साफ शब्दों में चुनौती देने के बाद अब सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने पप्पू यादव को वीडियो कॉल के जरिए भी धमकाया. जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके इस अपराधी ने पप्पू यादव को फोन किया, लेकिन सांसद ने फोन नहीं उठाया. पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी और बिहार के डीजीपी को इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.