Mukesh Sahni के पिता की हत्या पर Pappu Yadav ने सरकार से पूछे सवाल, कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
पटना: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर सवाल खड़ा करते हुए बिहार में बढ़ती हत्याओं पर चिंता जताई है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में लगातार किसी न किसी की हत्या होती रहती है, पटना में दो बच्चों की हत्या हुई और मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर 100 बच्चियों का शोषण किया गया. मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत दुखद घटना है. नीतीश कुमार का इकबाल अब खत्म हो रहा है, सरकार कौन चला रहा है, यह किसी को नहीं पता है. मुख्यमंत्री हत्या और बलात्कार की घटनाओं के बाद भी चुप हैं, यह दर्शाता है कि सरकार किसके हाथ में है. उन्होंने गुलाब यादव के घर पर ED की छापेमारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार जब विपक्ष से डरती है, तब इस तरह की घटनाएं होती हैं. पप्पू यादव ने संजीव हंस के घर पर छापेमारी को लेकर कहा कि वह सबसे ईमानदार दलित हैं और उन्हें डराया नहीं जा सकता है.