महागठबंधन को मजबूत करने पूर्णिया पहुंचेंगी Pappu Yadav की पत्नी रंजीत रंजन, Bima Bharti ने दी जानकारी
Purnia Lok Sabha Seat: सियासी घमासान के बीच अब पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन की एंट्री हो गई है. दरअसल, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीमा भारती ने बताया कि रंजीत रंजन उनके लिए प्रचार करेंगी. राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने कहा कि मैं महागठबंधन की प्रत्याशी हूं और रंजीत रंजन से हमारे अच्छे संबंध हैं. वह कांग्रेस की प्रवक्ता भी हैं और राज्यसभा संसद भी हैं. महागठबंधन धर्म निभाते हुए वो पूर्णिया में मेरे प्रचार में पहुंचेंगी. वहीं पपू यादव निर्दलीय प्रत्याशी हैं. जानिए और क्या बोलीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती.