Muzaffarpur: मां-बाप की दर्दनाक दास्तां, गरीबी ने किया बच्चा बेचने को मजबूर
Muzaffarpur: कहते हैं कि मां की ममता सबसे प्यारी होती है, लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि एक मां को अपने ही बच्चे को बेचने पर मजबूर होना पड़ता है. बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गरीबी से तंग आकर एक मां-बाप ने अपने बच्चे को बेच दिया. मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा गांव के निवासी नीरज सिंह और उनकी पत्नी जूली देवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर दिया, जिसमें उन्होंने खुले आम अपने बच्चों को बेचने की बात कही. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर किसी को बच्चा चाहिए, तो वे उनसे संपर्क करें. हमारे संवाददाता मणितोष कुमार ने इस मामले की तह तक जाने के लिए केवटसा गांव का दौरा किया और नीरज सिंह और जूली देवी से मुलाकात की.