Pashupati Paras का INDIA Alliance पर फूटा गुस्सा, कहा-`इनके कारण बिहारियों को मिलती है गाली`
उत्तर भारतीयों पर दयानिधि मारन के बयान से पशुपति पारस नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि बहुत विवादास्पद टिप्पणि की गई है. हीन भावना में यह बयान दिया गया है. यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सनातनियों को लेकर विवादित बयान दिया गया था. दक्षिण भारत के नेताओं द्वारा बिहारियों का अपमान किया जा रहा है. नीतीश कुमार अपने आपको इंडिया गठबंधन का सर्वे सर्वा मानते हैं तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए और ऐसे नेता को इंडिया गठबंधन से बाहर करना चाहिए. अन्यथा पूरे देश में आंदोलन होगा.