चुनाव का जुनून, अस्पताल से एंबुलेंस में नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी नारो सिंह
नालंदा: नालंदा जिले में चुनाव का जुनून कुछ ऐसा देखने को मिला कि अस्पताल में भर्ती प्रत्याशी नारो सिंह एंबुलेंस पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. हवनपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नारो सिंह पटना के अस्पताल से एंबुलेंस में रहुई प्रखंड परिसर पहुंचे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राजन यादव, मुखिया प्रतिनिधि, ने आरोप लगाया कि नारो सिंह के सड़क हादसे के पीछे विपक्ष की साजिश है. उन्होंने कहा कि नारो सिंह की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर यह कदम उठाया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल नारो सिंह इलाज के बावजूद नामांकन के लिए पहुंचे, जिससे उनके चुनाव लड़ने के जुनून का अंदाजा लगाया जा सकता है.