अंदर से ऐसी दिखेगी Patna-Delhi Vande Bharat Express ट्रेन, चमचमाती और आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस
Vande Bharat Express train inside Video: बिहार की राजधानी पटना और दिल्ली के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है. यह ट्रेन केवल 9 घंटे में पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना का सफर तय करेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. फिलहाल, इस मार्ग पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें लगभग 13 घंटे का समय लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे बोर्ड जल्द ही इस नई सेवा का शेड्यूल जारी कर सकता है. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्शन का वीडियो सामने आया है. ऐसे में अगर राजधानी पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चली तोह वो कुछ ऐसी दिखेगी. देखें वंदे भारत एक्सप्रेस का अंदर का वीडियो.