Patna Dengue Case: राजधानी पटना में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
पटना: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में पूरे बिहार में 132 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 55 मरीज सिर्फ पटना से हैं. पटना डेंगू का हॉटस्पॉट बन चुका है, और अब तक 1,445 लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. पटना के विभिन्न इलाकों में फॉगिंग और दवा छिड़काव किया जा रहा है. सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच और डेंगू मरीजों के लिए विशेष बेड की व्यवस्था की है. अब तक बिहार में 2,994 लोग डेंगू से प्रभावित हो चुके हैं.