Patna IGIMS ने रचा इतिहास, 80 वर्षीय बुजुर्ग का बिना बेहोश किए हुआ सफल बायपास सर्जरी
पटना: बिहार के आईजीआईएमएस अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. 80 वर्षीय कुशेश्वर यादव, जो दरभंगा के निवासी हैं, उनका बिना बेहोश किए हुए सफल बायपास सर्जरी की गई. ऑपरेशन के दौरान यादव हेडफोन लगाकर हनुमान चालीसा सुनते रहे. डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि मरीज को कई बीमारियां थीं, जिसके कारण एनेस्थीसिया देना संभव नहीं था. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे बड़े शहरों में इलाज नहीं करवा सकते थे. आईजीआईएमएस के कार्डियोथोरिक विभाग ने नई तकनीक 'अवेक कार्डियक बाईपास सर्जरी' का इस्तेमाल किया, जिससे मरीज को वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं पड़ी. ऑपरेशन के बाद यादव अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और बातचीत कर रहे हैं.