पटना मेट्रो 2025 से दौड़ने की उम्मीद, बैरिया से मलाही पकड़ी तक पहला फेज तैयार
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल परियोजना तेजी से आकार ले रही है, और 2025 तक इसके पहले फेज के शुरू होने की योजना है. नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी कि बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक 6.4 किमी लंबा एलिवेटेड रूट सबसे पहले चालू होगा. पिलर निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है, और बचे हुए कार्यों को तेजी से निपटाने का निर्देश दिया गया है. इस रूट के तहत पांच एलिवेटेड स्टेशन—पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी—2025 तक शुरू होने की संभावना है. कुल मिलाकर, पटना मेट्रो परियोजना में दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जिनमें 24 स्टेशन होंगे. सरकार की योजना है कि 2025 के चुनाव से पहले एक फेज को शुरू कर दिया जाए.