हाईटेक हो गया है पटना नगर निगम, अब 3000 कैमरों से की जा रही चप्पे-चप्पे की निगरानी
राजधानी पटना का नगर निगम इन दोनों तकनीकों की मदद से शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में जुटा है. इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी एमडी अनिमेष पाराशर ने कई कदम उठाए हैं जिनमें मुख्य रूप से सेंट्रल कमांड रूम, पीआईई सिस्टम, पैनिक अलार्म, स्वच्छता हेल्पलाइन नंबर, डंपिंग यार्ड क्लीनिंग प्रोग्राम जैसे काम शामिल हैं. सेंट्रल कमांड रूम बहुत महत्वपूर्ण है. इस रूम की मदद से 3000 से ज्यादा कैमरों के इनपुट को देखकर पूरे शहर के कोने-कोने पर नजर रखी जाती है. संबंधित विभाग की पूरी टीम सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे सेंट्रल कमांड रूम में मौजूद रहती है. जो लोगों की मदद करने के साथ-साथ शहर की साफ-सफाई पर भी नजर रखते हैं.