अगर ये नहीं किया तो 2 अक्टूबर के बाद पटना नगर निगम नहीं उठाएगा कचरा, सफाई अभियान में सख्ती
पटना नगर निगम ने 2 अक्टूबर से शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के मिशन को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है. इसके तहत अब निगम ने स्पष्ट किया है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग न देने पर घरों से कचरा नहीं उठाया जाएगा. कंकड़बाग अंचल के EO निखिल कुमार ने बताया कि मिशन के तहत नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि वेट वेस्ट और ड्राई वेस्ट अलग-अलग करके ही लिया जाएगा. नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी इस योजना को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अगर आप कचरे का सही तरीके से निपटान नहीं करते, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. नगर निगम ने इस पर सख्त रुख अपनाया है, ताकि पटना शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके.