Patna News: `सनातन धर्म के अपमान पर नीतीश बाबू चुप क्यों`, Ravi Shankar Prasad ने साधा निशाना
Patna News: रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है की सामाजिक न्याय के नाम पर छलावा किया जा रहा है. जो सामाजिक न्याय की बात करते हैं वे सिर्फ परिवार का भला कर रहे हैं. बिहार में बदलाव की जरूरत है,नीतीश बाबू गड़बड़ा गए हैं. सनातन धर्म के अपमान पर नीतीश बाबू चुप क्यों हैं ?, जानिए और क्या कहा रविशंकर प्रसाद ने.