Patna Teacher Protest: अतिथि शिक्षकों ने घेरा बीजेपी कार्यालय, पुलिस ने बरसाई लाठियां
Patna Guest Teacher Protest: बिहार सरकार ने हाल ही में एक आदेश पत्र जारी किया था जिसमें 4257 अतिथि शिक्षकों की नौकरी चली गई, जिसके बाद उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. इससे पहले शिक्षक सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. फिर वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उनका मानना है कि अतिथि शिक्षकों की संख्या बहुत कम है इसलिए सरकार को अतिथि शिक्षकों को भी नियमित कर देना चाहिए. अतिथि शिक्षकों ने कहा की वह भी परीक्षा देने को तैयार हैं लेकिन हमारी सेवा जारी रहनी चाहिए. पटना में प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने रोकने का प्रयाश किया तो वहीं सीबीआई दफ्तर के सामने अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज भी किया. प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षकों ने कहा कि जब राज्य में शिक्षकों की कमी थी, तब उनकी सेवा ली गयी और बिहार के शैक्षणिक स्तर में सुधार हुआ, आज उन्हें स्थायी करने के बजाय एक झटके में नौकरी से हटा दिया गया.