पटना यातायात पुलिस का विशेष अभियान, लहरिया कट बाइकर्स पर कार्रवाई
आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर पटना यातायात पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इसके तहत, लहरिया कट बाइक चलाने वाले बदमासों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने चार लहरिया कट बाइकर्स को पकड़ा और उन पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अपने स्टंट वीडियो अपलोड करने वाले 35 अकाउंट की पहचान की गई है, जिनमें से चार पर कार्रवाई हो चुकी है. यातायात एसपी अपराजित लोहान ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के स्टंट करने वाले सावधान हो जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.