पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राएं ने रिजल्ट में अनियमितता का लगाया आरोप, कर रही है प्रदर्शन
राजधानी पटना में पटना विमेंस कॉलेज की छात्राएं रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. यह सभी छात्राएं स्नातक सेकंड ईयर 2022 से 2025 सेशन के अलग-अलग सब्जेक्ट की हैं. उनका मानना है कि कई छात्राओं को एक या दो नंबर से फेल किया गया है और उन्हें प्रमोट नहीं किया जा रहा है, ना ही प्रिंसिपल मैडम मुलाकात कर रही है. अलग-अलग विषय और अलग-अलग साल के 200 से अधिक छात्राओं को फेल किया गया है और कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगा रही है की कॉलेज प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. छात्रों की मांग है कि एक या दो नंबर की वजह से उनका पूरा साल बर्बाद होगा तो ऐसे में कॉलेज प्रशासन से आग्रह है कि वह छात्राओं को प्रमोट करें और उनसे बातचीत किया जाए.