Video: Karakat Lok Sabha Seat से Pawan Singh की मां Pratima Devi ने भी दाखिल किया नामांकन
Karakat Lok Sabha Seat News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. वहीं उनकी मां प्रतिमा देवी ने भी काराकाट लोकसभा सीट से आज नामांकन दाखिल किया है. प्रतिमा देवी ने काराकाट लोकसभा सीट से नामांकन क्यों दाखिल किया है इसको लेकर न तो पवन सिंह ने और न ही उनकी मां ने इस कदम के बारे में कोई बयान दिया है. आपको बता दें की इस हाई प्रोफाइल सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काराकाट में एनडीए के उम्मीदवार हैं. तो वहीं राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने इस सीट पर सीपीआई (एम-एल) लिबरेशन के राजाराम सिंह को मैदान में उतारा है. यहां 1 जून को मतदान होना है.