झारखंड की जनता को Zee Media AI Exit poll पर भरोसा, देखिए क्या कहा
झारखंड की जनता जी मीडिया के AI एग्जिट पोल पर भरोसा कर रही है. लोगों का कहना है कि जी मीडिया का एग्जिट पोल सबसे सटीक रहा. साथ ही लोगों का कहना है कि जी मीडिया पर सभी को सबसे ज्यादा भरोसा है और जी मीडिया द्वारा दिए गए आंकड़े लगभग रुझानों में भी दिखाई दे रहे हैं.