`अभी चुनाव होगा तो जनता दिखा देगी राजनीतिक औकात`, Prashant Kishor का Nitish पर तीखा हमला
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सुविधा की राजनीति करते हैं. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के परिवारवाद की राजनीति के बयान पर तंज कस्ते हुए कहा कि वे जब जहां रहते हैं उस हिसाब से बात करते हैं, भाजपा में जाना होगा तो परिवारवाद दिखेगा, लालू जी की तरफ जाना होगा तो संप्रदायवाद दिखेगा. अभी चुनाव होगा तो जनता दिखा देगी राजनीतिक औकात.