पीएम मोदी का दरभंगा को तोहफा, अब वर्ल्ड क्लास बनेगा लहेरियासराय स्टेशन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा शहर को एक बड़ी सौगात के रूप में पांच रोड ओवर ब्रिज और लहेरियासराय स्टेशन का उन्नयन करेंगे, जिसका शिलान्यास भी उन्होंने आज वर्चुअल माध्यम से किया. शिलान्यास कार्यक्रम को देखने और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए आज दरभंगा शहर के विभिन्न स्थानों पर रेलवे की ओर से भी व्यवस्था की गयी थी. इस कार्यक्रम में दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी कंगवा गुमटी पर मौजूद थे. वही लहेरियासराय थाना परिसर में सांसद गोपाल जी ठाकुर मौजूद थे. शिलापट्ट से पर्दा हटाया गया और विधिवत शिलान्यास किया गया.