पीएम मोदी ने दिखाई 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, झारखंड के विकास की दिशा में बड़ा कदम
PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रेल कनेक्टिविटी किसी भी राज्य के विकास के लिए जरूरी है और वंदे भारत ट्रेनों से झारखंड और पूर्वी भारत के विकास को नई गति मिलेगी. इन ट्रेनों से औद्योगिक और पर्यटन गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. पीएम ने कहा कि देवघर और काशी के बीच कनेक्टिविटी से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.