`युवाओं का पलायन सबसे बड़ी चुनौती`, पीएम मोदी ने लालू को ठहराया जिम्मेदार, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बेतिया में लालू यादव के कार्यकाल पर निशाना साधा और कहा कि उनके शासनकाल के बाद यहां से युवाओं का पलायन बिहार में और बढ़ गया. जंगलराज के लोगों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता थी. बिहार के युवा रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा, कैसे नौकरियों के बदले जमीनें छीन ली गईं...'