पीएम मोदी ने दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह के योगदान को किया याद, कहा- मिथिला के विकास में निभाई अहम भूमिका
PM Modi on Darbhanga Maharaj Kameshwar Singh: दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महाराज कामेश्वर सिंह के ऐतिहासिक योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि देश की आजादी से पहले और अब भी कामेश्वर सिंह ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी में भी उनके योगदान का विशेष उल्लेख किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दरभंगा में एम्स के शिलान्यास और अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एम्स जैसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान से दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा.